खरसावां व कुचाई में कांग्रेसियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन आयोजित कर और राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में लिखा कि प्रवर्तन निदेशालय ने केंद्र सरकार के इशारे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निराधार एवं मनगढ़ंत सवालों के साथ नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है। बिना किसी ठोस सबूत एवं तथ्यों के केवल बदला लेने एवं राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केंद्र सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले 3 दिनों से केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस की पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय में प्रवेश करने से रोकती हुए एआइसीसी मुख्यालय की किलेबंदी कर दी गई है। पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं बिना कारण बताए विभिन्न दूरदराज स्टेशनों में उन्हें रोका गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है की आज पुलिस ने जबरदस्ती एआईसीसी मुख्यालय में प्रवेश किया। एवं परिसर के अंदर हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा। शांतिपूर्ण प्रदर्शनों एवं एकजुटता के साथ सत्य की इस लड़ाई को कुचलने के लिए केंद्र सरकार बल का प्रयोग कर रही है। इस मौके पर सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कु, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, प्रभारी शिवा दास, कोंदो कुंभाकर, सुदाम बोदरा, कुचाई प्रभारी कैलाश महतो, कन्हैयालाल सामड, शंकर लोआदा, सुदाम कैवर्त,धरमा महतो, कृष्णा सोय आदि उपस्थित थे।