जमशेदपुर: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के साथ सामाजिक लोग पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन। टेल्को के बाड़ीनगर से सामाजिक लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच नूपुर शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस संबंध में उनके द्वारा कहा गया की नूपुर शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ कहता है तो उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। आज इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।