गम्हरिया: सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर में शनिवार को झारखण्ड जैविक कृषि प्राधिकार (OFAJ) के सौजन्य से एसएफएसी SFAC द्वारा प्रवर्तित जैविक कृषि विपणन केन्द्र का उद्घाटन मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया

Spread the love

गम्हरिया: सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर में शनिवार को झारखण्ड जैविक कृषि प्राधिकार (OFAJ) के सौजन्य से एसएफएसी SFAC द्वारा प्रवर्तित जैविक कृषि विपणन केन्द्र का उद्घाटन मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया.
अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार का जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह एक कदम है ऑफाज द्वारा क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि कि किसान अपनी फसलों से अधिक उत्पादन के लिए रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों का अंधाधुंध व्यवहार करने लगे हैं, जो कि मानव स्वास्थ्य और स्थिति दोनों के लिए हानिकारक है. जिससे मृदा जल और वातावरण प्रदूषित हो रहा है इसका सीधा प्रभाव प्रतिकूल जलवायु के रूप में हमारे सामने आ रहा है. प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित जैविक खेती को अपनाकर समस्याओं से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती से मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के साथ- साथ पौधा जानवर मनुष्य एवं वातावरण को प्रदूषित होने से रोकता है. उन्होंने पूरे जिले में इसका प्रचार प्रसार करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई इसका लाभ उठा सकें. उक्त कार्यक्रम में गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छाया कांत गोराई, रंजीत प्रधान, बीटी दास, प्रदीप बारिक, दीपक नायक आदि मौजूद रहे.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *