जमशेदपुर के उत्तरी पूर्वी घाघडीह पंचायत अंतर्गत तिलकानागर के रास्ता विवाद मे खुनी संघर्ष होने की संभावना को लेकर बस्तीवासियों ने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात की साथ ही इसपर न्याय की गुहार लगाई.
बस्तीवासियों के अनुसार मुखिया, पंचायत समिति एवं वर्ड सदस्यों के सहमति से वहां सडक का निर्माण विगत 15 वर्ष पूर्व हुआ था जिसका इस्तेमाल जनसाधारण वर्षो से कर रहें हैँ, लेकिन कुछ दिनों से स्थानीय रैय्यत संजय सिंह बार बार सडक को घेर रहें हैँ, और रास्ते पर पक्की चरदिवारी कार सडक को अवरुद्ध कर रहें हैँ, बस्तीवासियों के विरोध पर अपने लाइसेंसी राइफल से गोली मारने पर उतारू रहते हैँ, इसके स्थाई समाधान और बस्तीवासियों के साथ न्याय की मांग किये जाने की मांग बस्तीवासियों ने जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाया है.