जमशेदपुर: घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी ने जमकर किया मारपीट, इलाज करवाने दोनों पहुंचे एमजीएम अस्पताल।
पत्नी प्रियंका का कहना है की उनके पति गणेश उनके साथ आए दिन मारपीट करते रहते है। बीते पूरी रात भर उन्होंने मारपीट किया है और सुबह अपने आप को तवे से मारकर घायल कर लिया है। प्रियंका का कहना है की इस संबंध में दो बार उन्होंने टेल्को थाना में आवेदन दिया है जिसके बाद उनके पति ने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही थी, बावजूद जिसके उनके द्वारा मारपीट किया जाता रहा है। प्रियंका ने बताया की इस सब से तंग आकर वे विगत डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी।