
किसी भी सम्प्रदाय व धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर न करें और न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली कोई बात सार्वजनिक मंच पर बोलें। उक्त निर्देश बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही । एसडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अनुमंडल के सभी थानों में एक-एक कर शांति समिति की बैठक आयोजित करने के बाद पुरे अनुमंडल में शांति व्यवस्था क़ायम रखने के लिए बुंडू, तमाड, सोनाहातु एवं राहे प्रखंडों के सीओ, सभी थाना प्रभारियों एवं सभी सम्प्रदायों के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में सबों के विचारों को सुना गया । सबों ने अश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने नहीं दी जाएगी । सबों को निर्देश दिया गया कि संदिग्ध पोस्ट सोशल मीडिया पर मिलने पर पहले जाँच करें फिर प्रशासन को जानकारी दें।