जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव आगामी 12 जून को होगा जिसमें विपक्ष की भूमिका निभा रहे सरदार निशान सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और अपने चुनावी मुद्दों को जनता के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा गुरुद्वारा का विकास एवं संगत की सेवा उनका चुनाव लड़ने का एकमात्र उद्देश्य है। गुरुद्वारा परिसर में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कार्य करना अति आवश्यक है और यही उनके चुनावी मुद्दे है। उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो प्राथमिक तौर पर तमाम मुद्दों को पूरा करेंगे।