जमशेदपुर: गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद के उम्मीदवार एवं समाजसेवी हरविंदर सिंह मंटू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे सिख पंथ और संगत के दास हैं किंतु भ्रष्टाचार अथवा गलत कार्यों को प्रश्रय नहीं देते हैं। गुरु घर की सेवा को उन्होंने सर्वोपरि रखा और नतीजा है कि गुरु महाराज एवं संगत का आशीर्वाद कोरोना काल में भी मिला और इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के विकास का काम रुकने नहीं दिया। कोरोना काल में ही दस वातानुकूलित कमरों का निर्माण किया गया, जिसका लाभ बाहर से आने वाले कीर्तनी जत्थों और कथा वाचक को मिल रहा है। कोरोना काल में ही जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन एवं आर्थिक सहयोग पहुंचाया गया। कार्यकाल के दौरान 105 फीट का हाइड्रोलिक निशान साहब का निर्माण करवाया गया। स्कूल व कॉलेज का बंद के दौरान निर्माण कार्य करवाया और स्थानीय लोगों को स्कूल में नौकरी दी गई। साकची गुरुद्वारा साहिब सौंदर्यीकरण किया गया। इस क्रम में गैस पाइप लाइन का काम गुरुद्वारा साहिब के किचन में किया गया।