साकची गोलचक्कर स्थित बिरसा मुंडा के पत्थलगड़ी पर माल्यार्पण करने पहुँचे स्मारक समिति के सदस्यों के साथ टाटा कंपनी के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ हुआ बकझक

Spread the love

जमशेदपुर, आज दिनांक 9 जून उलगुलान दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक समिति ने बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर में पत्थलगड़ी पर माल्यार्पण किया. मूर्ति निर्माण के अपने संकल्प को दोहराया.

मौके पर टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुँचे थे. कुछ देर बहस होने के बाद लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि हमलोग रिपोर्ट लेने के लिए आये थे.

सबसे पहले स्मारक समिति के सदस्यों ने पत्थलगड़ी को पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना किया. माला चढ़ाया. नारा लगाया कि “शहीद बिरसा मुंडा को हूल जोहार” “बिरसा मुंडा हम तुम्हे नहीं भूले है नहीं भूलेंगे” “साकची गोलचक्कर में बिरसा मुंडा का मूर्ति लगकर रहेगा” “उलगुलान जारी है.

समिति के सदस्यों ने कहां की बिरसा चौक साकची गोलचक्कर में बिरसा मुंडा का आदमकद मूर्ति लगाने के संकल्प को हमलोग भूले नहीं है. हमलोग लीगल तरीके से लगाने के प्रोसेस में है. इसी लिए देर हो रहा है. लेकिन मूर्ति लगाकर रहेंगे.

मौके पर गीता सुंडी, अजित तिर्की, बिष्णु गोप, बलराम कर्मकार, दिनकर कच्छप, सुनील सोरेन, सुनील हेम्ब्रम, दीपक रंजीत, काशी पवन पांडे, लुतु हो, सुशीला तयसुम, अंकित महतो छोटू सोरेन आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *