बालू खनन और क्रशर बंद होने से कोल्हान के करीब 1 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं, उनकी रोजी रोटी छिन गई है। बुधवार को उक्त बातें प्रेसवार्ता में ट्रैक्टर, 407 वाहन चालक व मजदूर सप्लायर यूनियन के लोगों ने कही।
यूनियन के स्पोर्ट में भाजपा नेता रमेश हांसदा मुखर हुए हैं औऱ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हेमंत सोरेन सरकार के साथ स्थानीय विधायक व मंत्री चम्पई सोरेन को भी इस बात की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केवल सरायकेला जिले में 500 से अधिक ट्रैक्टर व 407 वाहन मालिक हैं, सभी पर 6-6 मजदूर कार्य करते हैं वे सभी बेरोजगार हो चुके हैं। सरकार को शीघ्र इसपर निर्णय लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी लाखों करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है वो भी बालू, गिट्टी औऱ ईंट के बगैर शुरू नहीं हो पा रहा है। सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता रमेश हांसदा के साथ यूनियन के मनोज तिवारी, बिशु महतो, पवन कुमार महतो, गणेश दास, रवि गोप, मनोज कुमार महतो आदि शामिल थे।