जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आज एक युवक की लापरवाही के कारण होमगार्ड के जवानों को खासा परेशानी हुई। आपको बता दे रजनीकांत महतो नामक युवक ने अपनी बाइक को बिना लॉक किए चालू ही छोड़ दिया था। होमगार्ड के जवानों को जब यह पता चला तो उन्होंने बाइक को अपने कार्यालय ले आए जिसके बाद रजनीकांत द्वारा अपनी गलती मानी गई जिसके बाद उन्हें बाइक दे दिया गया। आप बता दें एमजीएम अस्पताल से लोगों की लापरवाही के कारण बाइक चोरी हुए है।
