जमशेदपुर प्रखंड मे त्रिस्तारिय पंचायत चुनाव के तहत मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट संख्या 7 के परिणाम घोषित किये गए.
सीट संख्या 7 से पंकज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप गुहा को 1151 वोटों से मात दे दी, जीत के बाद निर्वाचित जिला परिषद पंकज ने कहा की यह जीत जानता की है और उन्ही के प्रति समर्पित भी है, जानता को किये गए वायदों को वो पूर्ण करेंगे.