(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: काशी साहू कॉलेज सरायकेला स्थित बनाए गए बज्रगृह का उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने आज देर शाम को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।