केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों ने एकाएक कमी किये जाने से लोगों मे खुशी दिखाई दे रही है, जमशेदपुर शहर के निवासियों ने इसपर देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल मे साढ़े नौकरी रूपए और सात रूपए की कटौती की है, जिसके बाद रात के 12 बजे से यह दर देश भर मे लागु हो गया, जमशेदपुर के तमाम पेट्रोल पम्प मे पेट्रोल भरने पहुंचे लोगों ने इसपर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है, वैसे झारखण्ड सरकार ने अब तक किसी तरह के वैट मे छूट नहीं दी है, जबकि देश के कई राज्य सरकारों ने वैट मे कटौती की है, अगर झारखण्ड सरकार भी वैट मे कटौती करती है तो झारखण्ड राज्य मे पेट्रोल और डीजल और भी सस्ता हो सकता है.