पोटका : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकी उसी के साथ हल्दीपोखर पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी के रूप में देवी कुमारी भूमिज सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों के साथ पूरे पंचायत के कुम्हार पाड़ा, गुप्ता पाड़ा, बागती पाड़ा, मुबारक बस्ती, हल्दीपोखर स्टेशन, मोदक पाड़ा, मंडल पाड़ा, गोप पाड़ा, हल्दीपोखर बाजार, भलाई डीह, नवदीप नगर आदि जगहों का दौरा कर अपने समर्थन में लोगों को जिताने की अपील की साथ ही उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित बताया | देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि यदि मैं जीत कर आती है तो पंचायत के विकास के साथ-साथ महिलाओं को अधिकार दिलाने एवं पेयजल की समस्या को दूर करने का काम करूंगी, साथ ही क्षेत्र में सुलभ शौचालय की व्यवस्था करना मेरा लक्ष्य होगा एवं विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ जरूरतमंदो को मिले यह सुनिश्चित करूंगी |
