खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दिन अंतिम दिन रविवार को दोनों बांसिंह ने जन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पंचायत के बादेया,भोया,सोसोबासा,गोटाई,कोंतोला,बींज आदि गांव में बाईक रैली कर जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में पंचायत का जिस तरह से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है। जनता यदि इस बार मौका देती है तो बिजली,पानी, स्वास्थ्य, सड़क,शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं पर हमारा पहला प्रयास रहेगा। पूरा पंचायत में सभी लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह क्रम संख्या चार पर बेल्ट छाप में लोगों को वोट देने की अपील की है।