JAMSHEDPUR BRAKING
बर्मा माइंस के कैरेज कॉलोनी में समधी ने समधिन का गला काट डाला अस्थानिय लोगो ने छुड़ाया तो उसने खुद का गला काटने लगा और अंत मे उसने अपने घर को आग के हवाले किया है,दोनो घायलो को हॉस्पिटल लाया गया है जहाँ से बेहतर इलाज के लिए टाटा हॉस्पिटल भेज दिया गया है घायल का नाम रंजीत है और महिला का नाम सोमा चक्रवर्ती है,मार पीट कियु हुई यह बाद में बयान के बाद पता चलेगा फिलहाल दोनो का इलाज चल रहा है,सूत्रों की माने तो दोनों के बीच प्रेम संबंध का मामला है.