राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत जुमाल गांव के अखड़ा टोला में गरीब असहाय महिला बंसती मुर्मू पर बरसा आंधी का कहर । रविवार की संध्या आई तेज आंधी से बसंती मुर्मू के घर के बाहर लगे करम पेड़ की डाली का एक बड़ा हिस्सा मकान के छत में गिर गया।जिससे उसका खपरैल माकन का छत पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।बता दें कि बसंती मुर्मू के पति का देहांत तीन वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हो गया था।जिसके बाद वह बेसहारा हो गई,दो छोटे बच्चे है।किसी प्रकार मजदूरी कर अपने और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।वहीं मकान का छत छतिग्रस्त होने से काफी चिंतित है।