सालगाझुरी काली मंदिर के समीप यह नाला है जो क्षेत्र मे उड़ने वाले फ्लाइट ऐश के कारण आये दिन जाम रहता है, नाला जाम होने के कारण यहाँ का गन्दा पानी हमेशा सड़कों पर बहता है, खासकर पैदल और साईकल से चलाने वाले लोगों को यहाँ ज्यादा समस्या होती है क्यों की इसी गंदे पानी को पार कर लोगों को जाना पड़ता है, चुंकि यहाँ नियमित सफाई नहीं होती इस कारण से समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है, यहाँ के स्थानियों के अनुसार प्रसाशनिक महकामे को इसके समाधान हेतु ठोस वयवस्था करनी चाहिए.