टीएसडीपीएल कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन के चुनाव के पश्चात आज प्रबंधन और यूनियन की प्रथम परिचयात्मक बैठक गोलमुरी क्लब में संपन्न हुई, बैठक में यूनियन का नेतृत्व अध्यक्ष रक्सेश्वर पांडे ने और प्रबंधन का नेतृत्व सीएचआरवो अमिताभ झा ने किया, बैठक के शुरुवात में यूनियन ने प्रबंधन का और प्रबंधन ने यूनियन के विजयी सदस्यों का स्वागत किया, टाटा स्टील से आए अमिताभ झा ने यूनियन और प्रबंधन के मजबूती पर बल दिया और आने वाले चुनौतियों से अवगत करवाया साथ ही यूनियन से सहयोग और सकारात्मक पहल करने की बात कही वही राकेश्वर पांडे ने कहां की कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना और प्रबंधन के सकारात्मक पहल का स्वागत करना यूनियन की जिम्मेवारी है साथ ही जल्द ही लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड के लिए कार्यक्रम आयोजित कर वितरण करने की बारे में विस्तार से चर्चा की गई , बैठक में प्रबंधन की ओर से अमिताभ झा, जीएम अश्वनी झा, चीफ आई आर शुभमय मजूमदार, हेड एच आर शेखर झा, एजीएम जयदेव चांद, प्लांट हेड शुभाशीष चटर्जी, एस एन सिंह, ओ पी राव, डी साहा, यूनियन की ओर से अमन सिंह, दिनेश कुमार, संजीव सिंह, एस बी राणा, सचिदानंद, रमेश चौधरी, आर रवि राव, अनीश झा, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, त्रिदेव सिंह, प्रमोद उपाध्याय, बी डी सिंह, मनोज सिंह, हरी प्रसाद, यूनिट एच आर प्रियंका सिंह, कृष्णा, गौरव आदि उपस्थित थे।