जमशेदपुर में हीट वेव के असर को देखते हुए एक्सएलआरआई के सौजन्य से छाछ कॉर्नर की शुरुआत की गई है. शनिवार को जिला मुख्यालय में भी ऐसे ही काउंटर का उद्घाटन उपयुक्त राव विजया जाधव ने किया. श्रीमती जाधव ने बताया कि शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे काउंटर खोले जा रहे हैं जो काबिल- ए- तारीफ है. उन्होंने अन्य स्वयंसेवी संगठनों से भी ऐसे कार्यो में आगे आने की अपील की. बताया गया कि यह सुविधा मुफ्त प्रदान की जाएगी.