लोकेशन सरायकेला
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतवहनी निवासी कार्तिक गोप 38 वर्षीय की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक कार्तिक की हत्या उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर की गयी है. गौरतलब है कि कार्तिक गोप पहले आदित्यपुर स्थित आशियाना में रहता था और वहां से अपना बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का बिजनेस करता था. लेकिन कुछ दिनों से सतवहनी में भाड़े पर रहकर गिट्टी, बालू और ईंट के सप्लाय का काम कर रहा था.
व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में हत्या, पुलिस जांच में जुटी
हत्या को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि गिट्टी, बालू और ईंट के सप्लाय में काफी प्रतिद्वंदिता है, शायद इसे आपसी वर्चस्व को लेकर कार्तिक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक