जमशेदपुर का पारा 44 डिग्री पार कर चुका है. ऊपर से आसमान सोले बरसा रहे हैं, नीचे बिजली की आंखमिचौली से इंसान त्राहिमाम कर रहे हैं

Spread the love

जमशेदपुर का पारा 44 डिग्री पार कर चुका है. ऊपर से आसमान सोले बरसा रहे हैं, नीचे बिजली की आंखमिचौली से इंसान त्राहिमाम कर रहे हैं. पूरा कोल्हान भीषण लू की चपेट में है. मौसम विभाग की अगर माने तो यह स्थिति आगे चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. शहर के प्रसिद्ध अस्पताल के सीसीयू के चिकित्सक डॉ आरएन राय ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की नसीहत दी है. उन्होंने कम से कम घरों से बाहर निकलने एवं एनर्जी ड्रिंक का अधिक से अधिक सेवन करने की अपील की है. खासकर स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया, कि गर्मी से डिहाईड्रेशन की अधिक संभावना रहती है. ऐसे में एनर्जी ड्रिंक लाभकारी होता है. वहीं बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है. 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे बिजली ही मिल पा रही है. दिन हो या रात उमस और गर्मी के मारे लोग बेहाल हैं. इम्तिहान का समय चल रहा है, छात्र- छात्राओं को पढ़ाई करने में भी असुविधा हो रही है. लोगों ने सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *