भारत सरकार की ओर से इस साल सांसद रत्न का पुरस्कार पाने वाले जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो लापता हैं. शुक्रवार को छात्र संगठन यूथ फ़ॉर चेंज ने संसद के गुमशुदगी से संबंधित पोस्टर मानगो क्षेत्र में चस्पा किया. छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि जमशेदपुर की जनता पानी- बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से त्राहिमाम कर रही है, और सांसद नदारद हैं. उन्होंने मानगो थाने में भी सांसद के गुमशुदगी से संबंधित पोस्टर चस्पा किया और कहा सांसद को ढूंढ कर लाने वाले को 501 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वैसे जमशेदपुर के सांसद पिछले दिनों भाजपा द्वारा आयोजित हाहाकार रैली में शामिल हुए थे. जहां वे बीमार पड़ गए थे. उसके बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मगर जमशेदपुर में पड़ रहे प्रचंड गर्मी के कारण एक ओर जहां पानी की घोर किल्लत से जनता बेहाल है, वही महज 4 से 5 घंटे बिजली ही शहर वासियों को मिल रही है. जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. यही कारण है कि अब संसद के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.