त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है, मंगलवार को जमशेदपुर के बोड़ाम, पटमदा और पोटका के पंचायत समीति के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया के तहत पटमदा के लिए 12, बोड़ाम के लिए 14 और पोटका के लिए 47 पंसस के लिए पर्चों की बिक्री हुई, जबकि पोटका से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन की अंतिम तिथि दो मई है. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र गगराई ने दी.