आज शुक्रवार को देवकी साहू की अध्यक्षता में सीपी कबीर क्लब महिला समिति का कार्यक्रम हुआ। सीपी कबीर क्लब महिला समिति के द्वारा LG सैफ सरिता मिश्रा जी के द्वारा माइक्रोवेव ओवन से ऑयल फ्री कुकिंग कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी दी गई, कोकोनट कुकीज, केक ,पिज़्ज़ा, कोर्न चाट ,पॉप कोर्न मूंगफली इन सब का प्रशिक्षण दिया गया। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इसकी जानकारी से भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम में शामिल महिला सदस्य — श्रीमती देवकी साहू, जमुना देवी, नीतू साहू, बेबी, मैना देवी, कमला ,गौरी देवी, पूजा ठाकुर मंजू ठाकुर, गायत्री, हर्षा ,ननेश्वरी ,जानकी देवी ।