मुरमडीह माझी टोला के ग्रामीण नाला का पानी पीने को मजबूर।नलकूप से निकलता है खारा पानी।पीएचडी द्वारा घर घर पानी सप्लाई भी बंद पड़ी है। पेयजल के लिए घोर संकट में है ग्रामीण, विभाग मौन

Spread the love

राजनगर प्रखंड के मुरमडीह नीचे टोला के ग्रामीण आज भी नाला का पानी पीने को विवश है।गांव से एक किलोमीटर दूर मुरमडीह नदी किनारे नाला के पास बना एक (झरना नुमा)गड्ढे से पानी निकाल कर अपनी प्यास बुझा रहे है।उसमे भी पानी सूखने का भय सता रहा ग्रमीणों को।
बता दें कि नीचे टोला में आदिवासी समुदाय के लोग बसे है। जहां लगभग 50 से ज्यादा घर है जिसकी आबादी लगभग 300 के आसपास है।नीचे टोला के सभी का जीवन नाला के गड्ढे में बसी है।क्योंकि पेयजल का एक मात्र सहारा मुरमडीह का वह नाला है जिसे ग्रामीण (निमद्रह नाला)कहते है।इसी नाले के पानी का उपयोग ग्रामीण घर में खाना पकाने से लेकर पीने तक करते है।
मुरमडीह गाँव के नीचे टोला में एक सोलर पंप है जो पिछले चार वर्षों से खराब पड़ा है।सामने लगा नलकूप से पानी निकलता है।मगर खारा पानी।जो पीने योग्य नही है।यहां तक कि नीचे टोला के प्रत्येक घर घर में पानी सप्लाई के लिए पीएचडी विभाग के द्वारा नल लगाया गया है।जो केवल दिखावे के लिए।कभी पानी आता है।तो एक एक सप्ताह या पंद्रह दिनों तक पानी बंद रहता है।जिससे मजबूरन ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर मुरमडीह नाला पानी लाने जाना पड़ता है।
गाँव के बाहर सड़क किनारे पीएचडी विभाग द्वारा एक और 15 हजार लीटर जलमीनार भी कई वर्षो से खराब पड़ा है।
ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है।ऐसा नही प्रशासन और जन प्रतिनिधि इनकी समस्या से वाकिफ नही है।जानकारी तो है परंतु इनकी सुनने वाला कोई नही।आखिर ग्रामीण करे भी तो क्या करें।मजबूरन नाला का पानी पीने को विवश है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *