जमशेदपुर: जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र के सलगा जुड़ी के रहने वाले धनंजय मुंडा और रूपाय सिरका नामक पीड़ित ब्यक्ति ने परसुडीह थाना पहुँचकर प्रसाशन से न्याय का गुहार लगाया…..पीड़ित ब्यक्तियो ने कहा कि हमलोगों का रैयती जमीन को कुछ लोगो के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा हैं।
पीड़ित व्यक्ति धनंजय मुंडा और रुपाय सिरका ने मीडिया को बताया कि बस्ती के कुछ लोगो के द्वारा हमलोगों के रैयती जमीन को जबरन कब्जा करना चाह रहें हैं,बार -बार मारपीट करने और तरह -तरह का धमकी दिया जाता हैं, इस लिए हम आज परसुडीह थाना में बस्ती के कुछ लोगो के खिलाफ थाना में शिकायत करने पहुंचे हैं ताकि हमलोगों को न्याय मिल सकें।
आंदोलनकारी नेता देवाशीष नायक ने कहा कि आदिवासियों के साथ काफी अन्याय हो रही है हम मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले और दोषियों को सजा मिले।
*रिपोर्ट… विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*