साकची के टैगोर एकेडमी विद्यालय के कारनामे के चलते मानगो सुभाष कॉलोनी के रहने वाली हर्षिता मौत और जिंदगी से जूझ रही है। परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया अपनी दर्द भरी दास्तां । मानगो सुभाष कॉलोनी मुख्य सड़क के रहने वाली हर्षिता चंद्रा टैगोर विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ती है 31 मार्च को विद्यालय प्रांगण में भरे हुए मधुमक्खी के छत्ते से निकलकर मधुमक्खियों का झुंड हर्षिता के कपड़े के अंदर चला गया । रोते बिलखते हर्षिता अपने क्लास टीचर के पास गई और कहीं की मैम मेरे कपड़े के अंदर कीड़ा घुस गया जो मुझे काट रहा है। टीचर ने फटकार लगाते हुए भगाते हुए कहा की बदमाशी करोगी तो केजी में नाम लिखवा दूंगी । नाम काटने के डर से हर्षिता डर गई। लेकिन मधुमक्खियां नहीं डरी हर्षिता के बदन को काट काट कर छलनी कर दी । हर्षिता घर पहुंची तो मूर्छित होकर गिर पड़ी उसकी मम्मी ने जब उसकी कपड़ा खोला तो देख कर दंग रह गई पूरा शरीर मधुमक्खी के काटने से लाल हो गया था । मम्मी ने प्राथमिक उपचार करते हुए पाउडर लगाया । कुछ देर बाद हर्षिता को हाई डिग्री फीवर हो गया । मेडिकल दुकान चला रहे हैं उसके पिता दीपक चंद्रा ने उन्हें डॉ अग्रवाल के पास लेकर गए बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही थी तो फिर डॉक्टर लुकटूके के पास लेकर गए फिर बात नहीं बनी तो डॉक्टर अभिषेक के पास लेकर गए । डॉ अभिषेक ने कहा कि बच्ची खतरे में है आप अभिलंब बच्ची को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराइए । हर्षिता के माता पिता ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां पांच दिन रहने बाद हर्षिता के पिताजी ने पैसे के अभाव में अस्पताल से छुट्टी ले ली । अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हर्षिता पूरी तरह ठीक नहीं हुई है उसे आप उच्च स्तरीय इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाइए । टाटा मुख्य अस्पताल में लंबा चौड़ा बिल देकर बच्चे को स्वस्थ होने के इंतजार में माता-पिता चिंतित नजर आ रहे हैं। हर्षिता के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कल परिजनों के साथ साकची थाना जाकर विद्यालय प्रबंधक के ऊपर मुकदमा दर्ज कराऊंगा । करवाई अगर नहीं हुई तो जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर विद्यालय के द्वारा हो रहे अपराध की शिकायत करूंगा फिर भी बात नहीं बनी तो विद्यालय के समीप परिजनों के साथ आमरण अनशन पर परिजनों के साथ विकास सिंह बैठेंगे।