चांडिल। वनराज स्टील्स कंपनी के द्वारा ग्रामीणों पर के केस दर्ज करने के खिलाफ झामुमो ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।झामुमो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी। यह बातें झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने राहुल पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा की कंपनी प्रबंधन अपनी पैंतरेबाजी से बाज आएं उनकी तानाशाही रवैया चलने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा राज स्टील के द्वारा फैलाई जा रही प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना बेहाल हो गया है। कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों और जमीनदाता से बेहतर सामंजस्य स्थापित करें। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेताया की वे अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाएं। अन्यथा झामुमो कंपनी की हुड़का जाम करने में भी पीछे नहीं हटेगी और अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठेगी। प्रेस वार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुरतेज, बैद्यनाथ टुडू, बिरेंद्र मांझी उपस्थित थे।