बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदासभट्ठा में सोमवार को पारिवारिक विवाद में मारपीट मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर और लाठी – रॉड का जमकर इस्तेमाल हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं. घायलों में जाकिर गद्दी और उनका भतीजा दानिश गद्दी गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का टीएमएच में इलाज चल रहा है. जबकि उनके रिश्तेदार आबिद गद्दी और कोमल गद्दी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. दूसरे पक्ष से मो. वसीम गद्दी, शफीक गद्दी और अकबर अली भी एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं.जानकारी के अनुसार दोनों पक्षो के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना घटी है. बिष्टुपुर थाना में दोनों पक्षों द्वारा पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. सूचना के अनुसार सोमवार को जाकिर गद्दी अपने भतीजे दानिश गद्दी के साथ अपनी बहन के घर दावत पर गया था. इसी बीच मो वसीम गद्दी व उनके समर्थकों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी ईंट-पत्थर चलाये. वहीं, दोनों ओर से लाठी -डंडा और रॉड से भी हमला किया गया. मारपीट के कारण वहां अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष के घायल लोगों को एमजीएम और टीएमएच ले जाया गया. घायल मो वसीम गद्दी के अनुसार पूर्व में जाकिर गद्दी,दानिद गद्दी ,कालिया गद्दी और उनके परिवार वालों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में मुकदमा हुआ है. वे लोग केस उठाने के लिए लगातार उसके ऊपर दबा बना रहे हैं. इसी कारण सोमवार को मारपीट की घटना घटी. जबकि दूसरे पक्ष के अनुसार जाकिर गद्दी और उनका भतीजा दानिश गद्दी दावत खाने गये थे. इसी बीच वसीम गद्दी व उनके लोगों ने हमला कर दिया.