प्रेस विज्ञप्ति: आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेबी महेश मीणा जी के आदेश पर एवं झारखंड प्रदेश राज्य प्रभारी श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छों एवं नए मेंबरों को गुलाबस्टिक,आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट एवं माला पहना कर के सम्मानित किया गया और संस्था के आगे का राष्ट्रहित कार्यक्रम के बारे में सब के साथ विचार विमर्श किया गया,कार्यक्रम के अंत मे सब मेंबरों को रात का भोजन कराया गया, इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रनाथ चटर्जी, प्रदेश उपसचिव शंकर सरकार,जिलाध्यक्ष कपूर दास, जिला उपाध्यक्ष सौमित्र सरकार, संतोष मिश्रा, भ्रमर सिंह, शंकर लाल यादव, मोनिका महानंद, तारक नायक, भागीरथ, दिलीप रजक, अनूप कुमार, सुष्मिता चौधरी, संध्या सेन, देवाशीष चंद्र, राजेश दत्ता आदि उपस्थित रहे के इस कार्यक्रम को सफल बनाया,

