एआईसीसी के आवाह्न एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार महंगाई मुक्त भारत अभियान आंदोलन का कार्यक्रम किया गया श्री माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के एवं जिला अध्यक्ष विजय खान जी के निर्देशानुसार महंगाई के विरोध में आज आंदोलन का कार्यक्रम किया गया। धातकीडीह अंबेडकर चौक के पास कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखविंदर करवा एवं श्रीमती रीता शर्मा के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। पेट्रोल डीजल की मूल विधि एवं गैस की बढ़ती कीमतो के खिलाफ आज आंदोलन का कार्यक्रम किया गया श्रीमती रीता शर्मा बताया कि आज महंगाई चरम सीमा छू रही है पेट्रोल-डीजल एवं गैस का कीमत इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी कैसे गाड़ी चला पाएगा और कैसे काम करेगा एक तो पहले ही करो ना काल ने जनता की कमर तोड़ दी है और अभी पेट्रोल डीजल गैस की कीमत बढ़ाकर मोदी सरकार ने गरीब जनता की और कमर तोड़ने की काम कर रही है । एक तरफ मोदी सरकार बोलती है कि हम जनता के हित के लिए काम करते हैं दूसरी तरफ वही जनता को मरने पर मजबूर कर रही है अभी हालात इतना खराब हो गया है कि एक आम व्यक्ति को घर चलाना भी मुश्किल हो गया है । बस मैं यह बोलना चाहूंगी कि सरकार से जितना जल्दी हो सके महंगाई कम करें। पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमत कम करें। कार्यक्रम में – लखविंदर करवा, मनोज करवा, शशिकांत मुखी, शिवचरण बुद्धदेव करवा, गोविंदा, बुधराम, शंकर, कालीचरण, सुधीर, शेखर, संतोष, चेरूआ वह अन्य मौजूद रहे ।