सोनारी के मरार पारा स्थित शितला माता मन्दिर में प्रांगण में एम पी युवक संघ एवं महिला समिति के द्वारा संयुक्त रुप से श्री श्री सर्वजनिक नवरात्रि जवांरा पुजा का आयोजन किया जाना है। कोरोना काल के दो वर्ष बाद संघ के सदस्यों ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 23वाॅ जवांरा पुजा बडे ही धुम धाम से मनाने की तैयारी में जुट गए है। समिति के संरक्षक प्यारे लाल साहू ने बताया इस वर्ष माता के मन्दिर में 15 ज्योति कलश प्रर्वजलित की जाएगी। इसके लिए छतिसगढ से बैयगा को बुलाया गया है। नवरात्रि जवाॅरा पूजा में छत्तीसगढी परिवार में बच्चे से लेकर पुरूष महिलायें सभी नव दिनों तक फलाहार उपवास रख कर माता की पूजा अर्चना करते है। नवमी के दीन पुरे गाजे बाजे के साथ ज्योति कलश को विसर्जन किया जाएगा। इससे पूर्व पंचमी के दीन शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जमशेदपुर में रहने वाले छतिसगढी समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया सोनारी में लगभग 10 जगह सार्वजनिक जवाॅरा पूजा का आयोजन की जाती है। समिति के भजन मंडली एक दूसरे के पूजा स्थल पर जाकर माता की जवाॅरा गीत की प्रस्तुति करते हैं।