रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
राहे थाना क्षेत्र के राहे साताकी टाटीसिलवे सड़क पर कोकरोडीह में बिना चालान के अवैध बालू धुलाई करते हुए एक हाईवा गाड़ी संख्या ओडी 04 जे 9829 को पकड़ा गया है उक्त बालू गाड़ी आरके मोटर्स की बताई जाती है इस संदर्भ में राहे अंचलाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि बिना चालान के बालू ढुलाई की जा रही थी जिसे राहे ओपी प्रभारी सूर्यकांत तथा पुलिस बल द्वारा कोकरोडीह के समीप हाइवा को पकड़ कर थाना में लाया गया है, सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि हाईवा चालक द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार के पेपर नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है हालांकि वाहन चालकों की गिरफ्तारी की बात उन्होंने कही है। बताते चलें कि राहे तथा आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बालू के अवैध ढूलाई को लेकर प्रशासन सजग है लेकिन बालू माफियाओं के द्वारा चोरी-छिपे बालू ढूलाई किया जा रहा है।