रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू
जय हो सेवा संस्था के संस्थापक एवं रांची जिला आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा पर जानलेवा हमला किया गया। घटना तड़के लगभग 4:15 बजे की है । श्री कुशवाहा प्रतिदिन की भाँति अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वाक् पर निकले थे । , इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोली चला दी । गोली उन्हें दायें कंधे के नीचे लगी, जिससे वह घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या चार थी। आनन-फानन में उन्हें रांची अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बुंडू पुलिस ने घटना स्थल से 7.65 MM का खोखा भी बरामद किया है। घटना क्यों और कैसे घटी इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। राजकिशोर कुशवाहा की स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है
बुंडू डीएसपी के अनुसार बुंडू बस स्टैंड का टेंडर होनेवाला है उसको लेकर भी हो सकता है।पुलिस हर बिंदु पर जांचकर रहे है जगह जगह छापेमारी बुंडू डीएसपी बुंडू थानेदार जांच में जुट गई है कई लोगों से पूछताछ भी कर रही हैं.