जमशेदपुर: एनओसी फाउंडेशन के अध्यक्ष सह संचालिका रीना सेनापति ने कहा कि कुछ लोगो के द्वारा हमारे संस्था को जान बूझकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द हम उपायुक्त और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे और शिकायत करेंगे।
एमजीएम में मोक्ष वाहन यात्रा के संचालिका रीना सेनापति ने कहा कि पिछले दिनों मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की विमल प्रमाणिक के मृत्यु के दौरान हमने 900 रुपया मोक्ष वाहन यात्रा में लिए हैं, जो बिल्कुल गलत हैं हमने विमल प्रमाणिक को जानते ही नही हैं।…हमने निखिल प्रमाणिक से पैसा लिए हैं जो रसीद भी दिया गया हैं लेकिन निखिल प्रमाणिक के द्वारा अब तक बीपीएल कार्ड नही दिखाया गया हैं इस लिए पैसा लिया गया था,लेकिन बिना सच्चाई जाने कुछ लोग हमारे संस्था को बदनाम करने के प्रयास में लगे हैं,बाहर के प्राइवेट एम्बुलेंस वालो के द्वारा सडयंत्र रचा जा रहा हैं ताकि हमारे संस्था को बदनाम कर मुझे हटाया जा सकें आदि कई बातें कही ।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*