सोनारी गुरुद्वारा में अविलंब चुनाव कराए जाने की मांग के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Spread the love

सोनारी गुरुद्वारा में 2 वर्ष के लिए चुनाव 2018 में हुआ था। उसके बाद बीते 2 वर्ष से कोरोना महामारी में चुनाव नहीं हो पाया था। विपक्ष के द्वारा बीते दिन चुनाव कराए जाने की मांग लेकर कमेटी के लोगों से वार्ता की गई। लेकिन कमेटी के लोग चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं है। विपक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष तारा सिंह पर पद पर बने रहने का आरोप लगाते हुए कहा अध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल का है। लेकिन कोविड-के कारण दी साल चुनाव नहीं हुआ था। सब कुछ सामान्य हो गया है तो गुरुद्वारा का प्रधान तारा सिंह अब अपने पद से नहीं हटना चाहता है। ऐसे में कमेटी के अन्य लोगों ने गुरुद्वारा में एक बैठक कर अविलंब चुनाव कराए जाने की मांग की। रविवार को समाज के लोगों ने गुरुद्वारे के समक्ष शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना पर बैठे। पूर्व अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह ने बताया अध्यक्ष तारा सिंह का समय सीमा 2020 में ही खत्म हो चुका है। कोविड-19 के कारण चुनाव नहीं कराया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य है लेकिन वे चुनाव करवाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा हम सभी का एक की डिमांड है चुनाव होना चाहिए। चुनाव में जो भी जीत कर आएगा वह अध्यक्ष पद के लिए मान्य होगा। वही बलबीर सिंह ने कहा सोनारी गुरुद्वारा चुनाव के लिए एसडीओ से मुलाकात जल्द चुनाव कराने की मांग की गई थी। उन्होंने बताया 2018 में चुनाव जीतकर तारा सिंह अध्यक्ष बने थे। प्रत्येक 2 वर्ष में चुनाव होना है लेकिन कोविड के कारण 2020 में चुनाव में हुआ था। अभी स्थिति जबकि सामान्य है चुनाव कराना जरूरी है जिसके विरोध में सभी एकदिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे हैं आगे अगर सुनवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया अध्यक्ष पद पर बैठे तारा सिंह में गुरुद्वारा के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। सोनारी गुरुद्वारा के 370 मेंबर है सभी के बीच चुनाव को लेकर तनाव है। किसी भी हाल पर चुनाव कराना जरूरी है। जिसका मांग को लेकर हम सभी विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *