जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला रोड में गाना बजाने को लेकर दो रिश्तेदारों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर वार शुरू कर दिया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई. घटना में राजू नामक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है. राजू को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. दीपक के सिर और पीठ पर गंभीर चोट आई है वहीं एक हाथ टूट गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष गाना बजाना कर रहा था. इसी बीच दीपक सिंह स्कॉर्पियो से अन्य लोगों के साथ पहुंचा जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रॉड से हमला कर दिया. राजू ने आरोप लगाया कि उसपर पिस्टल की बट से हमला किया गया है. इधर घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची जुगसलाई पुलिस के एएसआई के साथ भी किसी तीसरे पक्ष ने हाथापाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
