जमशेदपुर के साकची स्थित काशीडीह हाई स्कूल के प्लस 2 के छात्र चंदन पर स्कूल के ही जूनियर छात्रों ने बाहरी लड़कों के साथ मिलकर चापड से हमला कर दिया. इस घटना में चंदन बुरी तरह घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गया. इधर चंदन से साथियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. चंदन के सिर पर चोट आई है. चंदन ने बताया कि वह भुईयांडीह का रहने वाला है और काशीडीह हाई स्कूल के प्लस 2 का छात्र है. वह रविवार को सिदगोड़ा में ट्यूशन के लिए गया था जहां प्रणय जो उसके स्कूल में पढ़ता है वह किसी दोस्त का नंबर मांग रहा था. इसको लेकर प्रणय के साथ विवाद भी हुआ था तब प्रणय ने उसके साथ मारपीट की थी. आज जब उसने प्रणय के खिलाफ स्कूल में शिकायत की और छुट्टी के समय स्कूल से बाहर निकाला तो गेट के पास ही प्रणय, सचिन और अविनाश आनंद सिंह बाहरी युवक के साथ मौजूद थे. सभी ने उसपर हमला कर उसे घायल कर दिया.