चाण्डिल।ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तूता के रहने वाले प्रियतम बंसियार उर्फ प्रियतम महतो को उसके प्रेमिका पुर्णिमा देवी ने ही दाउली से बेहरमी से मारकर शुक्रवार को हत्या कर दिया था।शनिवार को पुलिस ने इसका अनुसंधान कर खुलासा किया है। हत्या के आरोपी पुर्णिमा देवी को ईचागढ़ थाना के पाटपुर गाँव से पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं चौका थाना में हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।शनिवार को चाण्डिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि प्रियतम बंसियार शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ छःमाह से चौका के रूगड़ी गाँव में भाड़े के मकान पर रह रहा था।प्रीतम का पीछले तीन वर्षों से प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ अवैध संबंध था।प्रीतम के पहली पत्नी को इसकी जानकारी थी।विगत छःमाह से दोनों एक साथ रह रहे थे।वहीं पूर्णिमा देवी प्रेमी प्रियतम को छोड़कर अपने पहले पति मंगल सिंह मुण्डा के पास वापस जाना चाहती थी जिसका प्रीतम विरोध करता था। तंग आकर पूर्णिमा देवी ने प्रेमी प्रियतम को सोते हुये अवस्था में दाऊली से ताबड़तोड़ मारकर हत्या कर दी।एसडीपीओ ने बताया कि मृतक प्रियतम बंसियार की एक पत्नी है जो चावलीबासा में रहती है।फिलहाल पुलिस घटना में अन्य किसी की संलिप्तता की जाँच कर रही है।प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो चौका थाना प्रभारी धर्म राज कुमार आदि मौजूद थे।