जमशेदपुर के खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय प्रेक्षागृह में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण को लेकर अर्बन सहियाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि इस रोग के लक्षण कारण का पता चल सके और इससे पीड़ित मरीजों को इस रोग से बचाया जा सके
जिला वी बी डी पदाधिकारी डॉ मीना कोलौंडिया के नेतृत्व में अर्बन की सहियाओं को वेक्टर बोन रोग के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ताकि इस रोग की पहचान कर वे फील्ड में अपना काम कर सके और आम लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करते हुए किस तरह से उन्हें इलाज करना है उसकी सही जानकारी दे सके वही जानकारी देते हुए जिला वी बी डी पदाधिकारी डॉक्टर मीना कोलौंडिया ने कहा कि वेक्टर बोन डीज़ीज़ में मुख्य रूप से मलेरिया,फलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसे रोग आते है, इन रोगों के लक्षण कारण एवं बचाव किस प्रकार करेंगे इसकी विशेष प्रशिक्षण दी जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य है इन रोगों के प्रति आम लोगों को जागरूक करना लोग इसकी चपेट में ना आए इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए अर्बन कि सहिया फील्ड में अपना कार्य करेंगी।