शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती

Spread the love

जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही है। उधर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक यह नजारा पूरा शहर में देखने को मिलेगा। वही पहली बार कार और बाइक रैली का भी आयोजन किया गया है जो पुरानी कार जो टाटा साहब का सपना था वह कार इस रैली में शामिल होगी। 1950 से 1975 तक की जो पुरानी गाड़ियां मोटरसाइकिल और कार इस रैली में शामिल किया जाएगा। वही पहली बार जुबली पार्क में सोलर लाइट का प्रयोग किया गया है। जिससे पूरा जुबली पार्क जगमग आएगा। शहर के 30 ऐसे पुरानी बिल्डिंग है इन बिल्डिंगों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर की सड़क को भी लाइटिंग से सजाया गया है ।वही शहर की सड़क की चौड़ीकरण की गई है। और सड़क से सटे हुए साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है ।ताकि लोग साइकलिंग कर सके ।वही ओपन जीन भी जनता को सुपुर्द किया जाएगा ।वही इस जयंती में रतन टाटाऔर टाटा संस के चेयरमैन एंन चंद्रशेकरण टाटा ग्रुप के सीईओ टीवी नरेंद्रन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *