आज शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयाडीह स्थित वनोविजन एक्सपोर्ट कंपनी में जांच टीम ने छापेमारी की। सूचना मिलने पर पत्रकार कंपनी में पहुंचे और अपना वीडियो बना रहे थे। कंपनी परिसर से पत्रकार ने अपने पत्रकार साथियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तीन मीडया कर्मी वहां जाने के लिए निकले तो बीच में ही उनलोगों ने एक पत्रकार से एक बार संपर्क किया। इस दौरान पत्रकार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की एक मैडम ने जबरन वीडियो फुटेज को डिलीट करने का दबाव बना रही हैं। इसके बाद हम तीनों भी वहां पहुंचे तो वास्तव में प्रबंधन के मैडम का व्यवहार बेहद शर्मनाक था। मैडम ने मीडिया कर्मियों को *अबे* शब्द जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा कि और बहोत सी बददी चीजे प्रयोग करेंगे तुमलोगो पर और ऐसे कई मीडिया वाले को देख चुके हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं चांडिल पुलिस बल की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन के मैडम ने कर्मचारियों को जेनरेटर बंद करके लाइट बंद करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसे मीडिया वालो छेड़खानी का केस में कल ही जेल भजवाते हैं तभी इनकी हेकड़ी निकलेगी। मैडम ने स्वयं पत्रकार को धक्का मारते हुए गेट से बाहर निकाल दिया। दूसरी ओर जांच टीम भी मीडिया कर्मियों को देख जल्दी से अपना काम निपटा कर भाग गया।