खरसावां प्रखण्ड के पदमपुर मेला मैदान में तेलीसाई पदमपुर के द्वारा आयोजित 7 वाॅ स्वं मुकुंद साहु मेमोरियल फुटबाॅल प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संर्पन्न हो गई। फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का शुभआरंभ गुबारा छोडकर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरूष वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता मे कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जबकि महिला वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुकुंद साहु मेमोरियल तेलीसाई के टीम ने टाइब्रेकर में 2-1 से पराजित कर डेजर स्पोटिंग की टीम चैम्पियन बनी। जबकि महिला वर्ग फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तेजस्विनी एफसी रिडिंग की टीम ने टाइब्रेकर में 3-2 से पराजित कर ड्रिम इलेवन की टीम चैम्पियन बनी। खरसावां विधायक ने पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के विजेता टीम डेजर स्पोटिंग को 60 हजार, उपविजेता टीम मुकुंद साहु मेमोरियल तेलीसाई को 40 हजार, तृतीय स्थान में रहे सत्यमेव विजेता तथा चैथा स्थान में रहे टेकराहातु एफसी टीम को 12-12 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही महिला वर्ग के विजेता टीम ड्रिम इलेवन को 5 हजार एवं उपविजेता टीम तेजस्विनी एफसी रिडिंग को 4 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन राजन कर्मा व सुजीत नायक ने किया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, भुवनेश्वर महतो, जिला प्रवक्ता अनुप सिंहदेव, आयोजन कर्ता अंकुड़ा साहु, अनिरूद सिंह, तापस कुमार राउत, नंदलाल बादिया, अन्नत कुमार बेहरा, तारापदो साहु, अशोक कुमार साहु, जयदीप कुमार साहु।