राजनगर: प्रखंड के उद्योगिक क्षेत्र कहे जाने वाला चालियाम स्तिथ रूँगटा मांइन्स गेट के समीप सैकड़ो की संख्या में ट्रक, हाईवा और भारी वाहनों के चाईबासा टाटा मुख्य मार्ग पर पार्किंग करने से शनिवार सुबह से ही आवागमन चार घंटो तक प्रभावित रहा।वहीं लंबी दूरी की बसों का परिचालन भी कई घंटो तक प्रभावित होने से प्रखंड क्षेत्र की जनता को कई सारी कठिनायों का सामना करना पड़ा। वहीं कई लोग जो बस के भरोसे विभिन्न जगहों पर नॉकरी पेशा करते है उन्हें समय पर गाड़ी नही मिलने की वजह से ड्यूटी भी नागा हो गया। कई स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं समय पर कॉलेज पहुंच नही पाये।वहीं इसकी सूचना पाकर राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।और जाम को हटाने में लग गए,और शक्ति से निपट कर ट्रकों और भारी वाहनों को क्रमवद्ध तरीके से लगवाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो पाया।वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि इससे पहले भी कई बार यहां भारी वाहनों को सड़क पर पार्किंग करने की वजह से आवागमन ठप हो जाता था।परंतु शुक्रवार शाम से ही यहां जाम की स्थिति बनी हुई थी जो अगले सुबह शनिवार तक थी।कई गाड़ियां बाईपास होकर जमशेदपुर की ओर चली गई। तो कई गाड़ियां तीन घंटे तक जाम में फसी रही।वहीं बस में सफल करने वाले राजगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं स्थानीय लोगो का कहना है।कि जब रूँगटा कंपनी अरबों रुपये की लागत से कंपनी खड़ी कर ली है तो उनके माल वाहक वाहनों के पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित अभी तक क्यो नही की।जिस कारण रूँगटा कंपनी के माल वाहक भारी वाहन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मुख्य मार्ग पर पार्किंग करते है।ऐसे में ट्रक चालक क्या करें, पार्किंग की जगह नही होने के कारण मजबूरन सड़क गाड़ी खड़ी रखनी पड़ती है। इस सड़क मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगो को ये सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है।इस पर जल्द कोई कदम नही उठाया गया तो आने वाले समय मे लोगों की समस्या और भी बढ़ जाएगी। वहीं जिला प्रशासन को भी इस समस्या को गंभीरता से लेने की आवश्कता है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*