आज दिनांक 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम का जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकु पंचायत में जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे सैकड़ो लोगो ने पार्टी में शामिल हुए और पार्टी के विचारधारा और सुदेश कुमार महतो के नीति सिधान्तो से प्रभावित लोगों ने जनसंग्रह-धनसंग्रह में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाने में मदद किये,
उक्त अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के दूरदर्शी सोच के वजह से ही पूरे राज्य भर के लोगो का झुकाव आजसू पार्टी की तरफ़ बढ़ा है जो जन संग्रह धनसंग्रह कार्यक्रम में लोगो की भीड़ जुट रही है जो आगामी विधानसभा के लिये अच्छे संकेत है ।
उक्त कार्यक्रम में पार्टी के महिला नेत्री पोटका से प्रत्यासी रही जिला परिषद अध्यक्षा बुल्लू रानी सिंह सरदार ने अपने विचार रखते हुए कही की आजसू के सोच संघर्स और आंदोलन से वृहद झारखण्ड के निर्माण का रहा है लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे लूट की राज्य और भरस्टाचार की राज्य में तब्दील कर दिया है जिनके नियत में सिर्फ आपस मे लड़ाने और एक दूसरे को परेशान कर राज्य की सत्ता हथियाना रह गया है इससे ऊपर उठकर कार्य करना होगा और पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये और ताकत लगानी होगी।
कार्यक्रम में बातौर वक्ता निरंजन महतो,राजेश कर्मकार मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल मौर्या,कंचन तिवारी,सोमू भौमिक,कर्ण साहू,नीरज सिंह,सविनय सिंह,शैलेश सिन्हा,समेत अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।