राहरगोड़ा में मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज, सात घायल !

Spread the love

जमशेदपुर: राहरगोड़ा चौक के निकट रविवार रात मारपीट के बाद जमकर हंगामा हुआ मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राहरगोड़ा चौक के निकट स्थित फेमिका इंडस्ट्रीज के सामने रोड जाम कर दिया रोड जाम कर वे लोग आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगे सूचना मिलने पर ज्योंहि क्यूआरटी पहुंची, लोगों ने पथराव कर दिया उत्तेजित भीड़ द्वारा किए गए पथराव और गली से छिपकर जवानों पर पत्थर फेंकने के चलते प्रोटेक्टर से पुलिसवालों ने खुद को तो बचा लिया लेकिन इस दौरान एक जवान विष्णु महतो घायल हो गया इसके बाद आक्रोशित पुलिस बल ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गली के अंदर भाग रहे लोगों की भी पिटाई की घटना में सात लोग घायल हुए हैं।_

_घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत का बेटा अपनी कार लेकर आ रहा था। पीछे-पीछे अजय सिंह के भाई विजय सिंह का बेटा आकाश की कार थी जब मोहन भगत के बेटे ने आगे भीड़ होने के चलते कार नहीं बढ़ाई तो बार-बार आकाश हॉर्न बजाने लगा, जिसके बाद कार से उतरकर मोहन भगत के बेटे ने आकाश के धक्कामुक्की की। तब तक निकट स्थित आकाश की फैक्ट्री से लोग दौड़कर आ गए और मोहन भगत के बेटे की पिटाई कर दी इसके थोड़े ही देर बाद मोहन भगत का पुत्र अपने साथ 50 से अधिक संख्या में लोगों को लेकर आया और फैक्टरी के अंदर घुसकर लोगों के साथ मारपीट की महिलाओं का आरोप है कि उन्हें भी पीटा गया उसके बाद इन हमलावरों ने फैक्ट्री के सामने ही रोड जाम कर दिया और जो भी लोग आना-जाना कर रहे थे उनके साथ मारपीट की इस घटना के बाद ही क्यूआरटी पहुंची तो उसपर भी पथराव कर दिया और करीब 20 मिनट तक उपद्रवियों ने पथराव करते हुए की क्यूआरटी को रोके रखा पुलिस के आक्रामक होने के बाद वहां भगदड़ मच गई पुलिस ने जमकर लोगों को पीटा यहां तक कि जो लोग भागकर घर में घुसे, उन्हें भी घर से निकालकर पीटा इस दौरान दो युवकों को पुलिस पकड़कर परसूडीह थाना ले गई लाठीचार्ज के बाद उस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गईं पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया पुलिस पर किए गए पथराव से सड़क पर जगह-जगह पत्थर बिखरे हुए थे।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *