चाण्डिल।चौका थाना क्षेत्र के एनएच स्थित झाबरी गांव में अचानक आग लगने से आनंद प्रमाणिक का घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। इस घटना के तिजोरी के रखे नगद तीन लाख रुपया,आभूषण,कपड़ा, धान समेत करीब 10 लाख रुपया के संपत्ति जलकर राख हो गया। यह गनीमत था कि घटना के वक्त आने पर मालिक सब परिवार के साथ घर के आंगन में था आग लगने से बड़ी हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल झाबरी गांव पहुंची इतने में ग्रामीणों ने आग को काफी मशक्कत के बाद बुझा चुका था।तथा एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मौके पर पंचायत चावलीवासा पंचायत समिति सदस्य गुरुचरण साव, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, जिप सदस्य माधव सिंह मानकी थाना प्रभारी धर्म राज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने मामले की छानबीन की। पंसस गुरचरण साव ने प्रशासन से व आपदा प्रबंधन से राहत के तहत सुविधाएं एवं पीएम आवास की मांग की। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना के बाद आनंद प्रमाणिक सपरिवार पड़ोसी के घर आश्रय लिया है। आनंद प्रमाणिक का बूचड़खाना है।