देश और विश्व की महान गायिका सुर कोकिला के नाम से विश्वविख्यात भारतरत्न लता मंगेशकर जी का निधन रविवार को सुबह आठ बजकर बारह मिनट में हुई, देश भर में इससे शोक की लहर दौड़ गई, राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही उनके आत्मा के शांति की कामना की , इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद रही सभी ने स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के आत्मा के शांति की कामना की , वैसे देश भर में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, निश्चित तौर पर देश के लिए ये अपूरणीय क्षति है । मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम सभी आज मर्माहत है, संगीत के माध्यम से लोगों में संचार और ऊर्जा भरने वाली स्वर कोकिला आज हमारे बीच नही है , सुर की साधना का एक इतिहास आज समाप्त हुआ है, लेकिन आशा है कि माँ भारती आगे फिर से एक सुर कोकिला देश को देगी। इन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारे पास शब्द नही है और हम सभी उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित करते हैं।